प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिल रही है. अब तक 54 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं और यह संख्या 60 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, अखिलेश यादव ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जबकि बीजेपी नेताओं ने कुंभ की महत्ता पर जोर दिया है.