scorecardresearch
 
Advertisement

महाकुंभ में आस्था या व्यापार? बढ़े हुए दामों पर श्रद्धालुओं की नाराजगी, वसूले जा रहे दोगुने-तीगुने दाम

महाकुंभ में आस्था या व्यापार? बढ़े हुए दामों पर श्रद्धालुओं की नाराजगी, वसूले जा रहे दोगुने-तीगुने दाम

महाकुंभ में इस बार मुनाफाखोरी का आरोप लगा है. श्रद्धालुओं से सात किलोमीटर के सफर के लिए ₹700 तक वसूले गए हैं. खाने-पीने की चीजों के दाम बेहिसाब हैं. ₹20 की पानी की बोतल ₹30-40 में बेची जा रही है. गंगाजल की बोतल भी ₹50 तक में मिल रही है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने ₹500 में एक परांठा मिलने का आरोप लगाया है. प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उम्मीद से अधिक लोग आ रहे हैं, लेकिन विपक्ष नकारात्मक है.

Advertisement
Advertisement