महाकुंभ क्षेत्र में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए खास निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. प्रयागराज में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीरवता सुनिश्चित करने के लिए विशेष हिदायतें दी हैं. रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा रही है, और प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन व यातायात की सुविधा के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं.