महाकुंभ को लेकर राजनीति की स्थिति और अधिक गंभीर होती जा रही है। ममता बनर्जी ने इसे 'मृत्युकुंभ' कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विरोध का स्वर उठाया। दिल्ली में युवा कांग्रेस ने भगदड़ के चलते रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। इस स्थिति में, रेलवे और आरपीएफ द्वारा हादसे की वजह को लेकर दिए गए विरोधाभासी बयानों ने अलग ही रंग लिया है।