उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की महिमा जारी है. हर रोज कई साधु-संत वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक साध्वी महाकुंभ में बुलेट लेकर पहुंची हैं. उनके गले में रूद्राक्ष की माला, माथे पर तिलक है और हाथ में दस्ताने पहने हुए हैं. कौन हैं ये 'बुलेट रानी'? देखिए इय वीडियो में.