प्रयागराज महाकुंभ में आस्था के विभिन्न रंग दिख रहे हैं. साधुओं का उत्साह और अखाड़ों की पेशवाई से माहौल भक्तिमय हो रहा है. कुछ हठयोगी बाबा अपनी अनोखी तपस्या से सुर्खियों में हैं. महाकालगिरि ने 9 साल से बायां हाथ ऊपर रखा है, जबकि खड़ेश्वर महाराज 11 साल से खड़े-खड़े सोते हैं.