महाकुंभ के अंतिम चरण में गंगाजल की गुणवत्ता पर विवाद छिड़ गया है. एनजीटी और विपक्ष ने यूपी प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट पर सवाल उठाए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि संगम का जल स्नान और आचमन के लिए उपयुक्त है. उन्होंने बताया कि जल की शुद्धता के मानक बीओडी और डीओ स्तर पर जांचे जाते हैं. यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, संगम के जल में ये मानक निर्धारित सीमा के भीतर हैं. हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एनजीटी के आंकड़ों से विवाद उत्पन्न हो गया है.