प्रयागराज में महाशिवरात्री पर कुंभ मेले का आखिरी स्नान होने जा रहा है. देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सात आईजी, चार एडीजी और तीन डीआईजी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि व्यवस्था बेहतर है. कई लोगों ने भीड़ से बचने के लिए पहले ही स्नान कर लिया है. महाशिवरात्री पर भारी भीड़ की उम्मीद है.