प्रयागराज में महाशिवरात्रि के मौके पर कुंभ मेला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है - संगम, अरैल और जोशी क्षेत्र. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे पुलिस द्वारा निर्धारित घाटों पर ही स्नान करें. जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. पीपा पुल भीड़ के अनुसार खोले और बंद किए जाएंगे. प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.