यूपी के मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां राजा बाबू नाम के युवा को पेट दर्द रहता था. जो दावा है कि डॉक्टर के पास गया लेकिन राहत नहीं मिली तो खुद ही इंटरनेट से इलाज करने वाला डॉक्टर बन गया. दावा है कि यू ट्यूब देखकर खुद ही अपना ऑपरेशन करने की ठानी. राजा ने मेडिकल स्टोर से ऑपरेशन में इस्तमाल होने वाले उपकरण खरीदकर घर में अपने पेट का खुद ही ऑपरेशन करना शुरु कर दिया.