राधा-कृष्ण की नगरी मथुरा, वृंदावन, बरसाना, नंद गांव आदि में होली से कई दिन पहले ही होली की रौनक देखने को मिलती है. यहां कई तरह की होली खेली जाती है. जिसमें फूल की होली, रंग-गुलाल, लड्डू, लट्ठमार होली खेली जाती है. बाजारों में कैसे बदल रहा है होली का स्वरुप? देखिए संजय शर्मा की मथुरा से ग्राउंड रिपोर्ट.