मेरठ के सौरभ हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मुस्कान की हीरोइन बनने की चाहत थी और सौरभ के पैसों पर उसकी नजर थी. सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था. मुस्कान पहले भी घर से भाग चुकी थी और तलाक का केस फाइल हुआ था. सौरभ के परिवार का कहना है कि मुस्कान उन्हें बदनाम करना चाहती थी. देखें वीडियो.