मेरठ में सौरभ राजपूत मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा खुलासा हत्या के आरोपी साहिल को लेकर है. पुलिस के मुताबिक साहिल अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र को मानता था. उसकी इस कमजोरी का उसकी प्रेमिका और सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी और सौरभ की पत्नी मुस्कान ने फायदा उठाया.