मिल्कीपुर उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक गहमागहमी चरम पर पहुंच गई. सपा सांसद अवधेश प्रसाद के भावुक होकर रोने की घटना चर्चा का विषय बनी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे 'नौटंकी' करार दिया, जबकि अखिलेश यादव ने ऐतिहासिक जीत का दावा किया. एक दलित बेटी की हत्या के मुद्दे पर सियासत गरमाई. वोटिंग से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. मिल्कीपुर की जनता किसे चुनेगी, यह 8 फरवरी को स्पष्ट होगा.