मिल्कीपुर उपचुनाव में 57% वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एक ऑडियो क्लिप जारी कर चुनाव अधिकारियों पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है. अखिलेश ने दावा किया है कि चुनाव अधिकारियों को फर्जी वोटिंग का टारगेट दिया गया है. उन्होंने ऐसे बूथों के चुनाव को रद्द करने की मांग की है. अखिलेश के अनुसार, पीठासीन अधिकारी एजेंटों को बाहर निकाल रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं.