अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में फैज़ाबाद लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मैदान में हैं. अवधेश प्रसाद ने दावा किया कि यह चुनाव जाति नहीं, बल्कि संविधान बचाने की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ लड़ रहा है. प्रसाद ने भाजपा उम्मीदवार को बाहरी बताते हुए कहा कि पासी वोट बंटवारे का कोई सवाल नहीं है.