scorecardresearch
 
Advertisement

Moradabad Viral Video: मुरादाबाद में हाईवे पर स्टंट करते दिखा युवक, वीडियो वायरल

Moradabad Viral Video: मुरादाबाद में हाईवे पर स्टंट करते दिखा युवक, वीडियो वायरल

मुरादाबाद में हाईवे पर स्टंट कर रहे युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. युवक हाइवे पर रील बना रहा था. लग्जरी कार पर कभी खड़े होकर, कभी बैठकर युवक सिगरेट के कश लेते हुए दिख रहा है. वीडियो वायरल होने को लेकर मुरादाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एक दिन पहले भी गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लड़की पर पुलिस ने 17,000 रुपये का चालान काटा है.

The video of a young man performing stunts on the highway in Moradabad is going viral. The young man was making reels on the highway by performing stunt on bonnet and smoking a cigarette. A day before, a similar video went viral on the elevated road of Ghaziabad, in which the girl was fined Rs 17,000 by the police.

Advertisement
Advertisement