हाथरस में बहुत बड़ा हादसा हुआ है, जी हां यूपी के हाथरस में भोले बाबा यानी साकार नारायण हरि के सत्संग में ऐसी भगदड़ मची कि मौत ही मौत दौड़ती हुई नज़र आई. अब तक 120 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. जगह-जगह महिलाओं, बच्चों और पुरुषों के शव बिखरे नजर आए. देखें वीडियो.