माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के हॉस्पिटल पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) बुलडोजर चला दिया. हुसैनगंज में स्थित न्यू एफआई हॉस्पिटल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी चली. बता दें कि एलडीए ने पिछले सप्ताह ही FI हॉस्पिटल सील किया था.आरोप है कि बिना नक्शा पास कराए जमीन को कब्जा कर हॉस्पिटल बना लिया गया था. सिराज अहमद FI builders का मालिक है. लखनऊ पुलिस को उसकी तलाश है. सिराज अहमद के FI टॉवर में ही मुख्तार अंसारी का पेंट हाउस था. देखें पूरी खबर.