आज आपको उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की मजबूती के दावे करके सुरक्षा देने में फेल पुलिस व्यवस्था की नाकामी के खिलाफ दस्तक देनी है. जो सरकार से मिले जनता के भरोसे की ना लाज रख सकते हैं ना कानून व्यवस्था संभाल सकते हैं. लखनऊ में कोर्टरूम के भीतर मुख्तार अंसारी के पुराने करीबी माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई. पुलिस लखनऊ की सिर्फ देखती रह गई.
Sanjeev Jeeva Maheshwari, mafia of Western Uttar Pradesh and close aide of Mukhtar Ansari, has been shot dead in broad daylight in Lucknow. The murderer has been arrested by the police. While the police standing there was watching this episode. Watch