मुख्तार की मौत के तुरंत बाद सियासी तूफान सा आ गया. संवेदना दिखाते हुए अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर घटना को लेकर नाराजगी जताई थी. AIMIM चीफ ओवैसी तो गाजीपुर तक पहुंच गए और मुख्तार के परिवार दुख बांटा और उनका साथ देने का वादा भी किया...अब इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने भी परिजनों से मुलाकात करने के लिए धर्मेन्द्र यादव को गाजीपुर भेजा।