UP में कांवड़ यात्रा रूट में सड़क के किनारे दुकानों, रेहडियों, पटरियों, ठेलों पर सामान बेचने वालों को कहा गया है कि वो अपना असली नाम अपनी दुकान, ठेले, गुमटी पर जरूर लगाएं. जैसे ही फरमान को अमल में लाना शुरु किया, रुझान भी आना शुरु हो गए. सीएम योगी के दुकानदारों के नाम वाले फरमान पर कांवड़ियों की क्या है राय? देखें.