उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में दो महीने से भी कम समय बचा है. इससे पहले संगम शहर में गुरुवार को 'नेत्र कुंभ' या 'नेत्र मेले' के उद्घाटन के लिए भूमि पूजन किया गया. 'नेत्र कुंभ' का मकसद ग्लूकोमा, मोतियाबिंद और आंखों की दूसरी बीमारियों से पीड़ित श्रद्धालुओं का इलाज करना है.