scorecardresearch
 
Advertisement

Noida Thar Video: नोएडा में काली थार का 'आतंक', एक-एक कर कई गाड़‍ियों को बनाया श‍िकार

Noida Thar Video: नोएडा में काली थार का 'आतंक', एक-एक कर कई गाड़‍ियों को बनाया श‍िकार

यूपी के नोएडा में सेक्टर 16 में काले रंग की थार कार के कई वाहनों और लोगों को टक्कर मारकर भागने का मामला सामने आया है. 10 मार्च को दोपहर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई वाहनों और स्कूटी चालकों को टक्कर मारते हुए भाग निकलती दिख रही है.

Advertisement
Advertisement