पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर ने मीडिया से दूरी बना ली है लेकिन वह सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव है. हरियाली तीज के मौके पर सीमा ने पूजा की और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सीमा हैदर ने कहा कि पति की लंबी उम्र के लिए उसने ये व्रत रखा है.
Pakistani woman Seema Haider shares a video on social media of celebrating Hariyali Teej. She said, 'It is for my Husband long life.'