ऑनलाइन गेम से हुए प्यार को मुकम्मल करने भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. न तो उसकी भाषा में उर्दु का इस्तेमाल है और न ही बातचीत में पाकिस्तान की झलक. सवाल पूछा जा रहा है कि कही सीमा कोई खेल तो नहीं 'खेल' रही है.