कल 8 घंटे की पूछताछ के बाद एटीएस को ये शक है कि सीमा हैदर उन्हें गुमराह कर रही है. जिसने विश्वास के साथ वो धड़ाधड़ सवालों के जवाब दे रही है उससे एटीएस सतर्क है. वो इस बात की जांच कर रही है की कहीं सीमा को कोई लगातार गाइड तो नहीं कर रहा है. यूपी एटीएस को IB से भी कुछ जानकारी मिली है.