मानसूनी सीज़न में पहाड़ों पर तो वैसे भी दोहरी मुसीबत पड़ती है. एक तो बारिश से लेकर फ्लैश फ्लड तक का पहाड़ों पर सामना करना पड़ता है्. दूसरे धंसती हुई जमीन और गिरती हुई चट्टानें मुसीबत को दोगुनी कर देती है. लेकिन पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाकों में भी भयंकर बारिश और बाढ़ का कहर है. आपको हम उत्तर प्रदेश का हाल दिखाते हैं.