पीएम नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शाताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रेस करोड़ों लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है. इसके नाम में भी गीता है और इसके काम में भी गीता है. जहां गीता है, वहां कृष्ण हैं और जहां कृष्ण हैं वह करुण भी और कर्म भी है. देखें पूरा भाषण.