scorecardresearch
 
Advertisement

अतीक अहमद गैंग की 'सरेंडर वाली साज‍िश', पुल‍िस जांच में हुआ खुलासा

अतीक अहमद गैंग की 'सरेंडर वाली साज‍िश', पुल‍िस जांच में हुआ खुलासा

दावा किया जा रहा है कि अतीक का गैंग किसी भी वारदात के बाद बेशक पुलिस के हत्थे न चढ़े लेकिन बड़ी ही शातिर तरीके से गैंग के गुर्गे अदालत में जाकर सरेंडर कर देते हैं. यानी ये सरेंडर वाली साज़िश का खुलासा और उसका अहसास पुलिस को होने लगा है. अंदेशा जताया जा रहा है कि प्रयागराज कांड के शूटर भी तो कहीं सरेंडर करने की फिराक में तो नहीं.

It is being claimed that Atiq's gang may not be caught by the police after any incident, but in a very clever way, the henchmen of the gang go to the court and surrender. That is, this conspiracy of surrender has been revealed and realized by the police.

Advertisement
Advertisement