scorecardresearch
 
Advertisement

सपा विधायक ने उमेश के परिवार को बताया अतीक से खतरा, देखें क्या बोलीं पूजा पाल

सपा विधायक ने उमेश के परिवार को बताया अतीक से खतरा, देखें क्या बोलीं पूजा पाल

सपा विधायक पूजा पाल शनिवार को उमेश पाल के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचीं. इस दौरान उमेश की पत्नी जया पाल से उनकी बहस हो गई. बहस के दौरान अतीक अहमद से नजदीकी की भी बातें की जा रही थीं. समाजवादी पार्टी विधायक पूजा पाल ने उमेश के परिवार को अतीक से खतरा बताया है. पूजा पाल ने कहा कि परिवार को खतरा है, सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने खुद को भी अतीक से खतरा बताया है.

SP MLA Pooja Pal reached Umesh Pal's family on Saturday to console them. During this, she got into an argument with Umesh's wife Jaya Pal. During the debate, talks were also being held about Atiq Ahmed's closeness. Samajwadi Party MLA Pooja Pal has stated that Umesh's family has threat from Atiq.

Advertisement
Advertisement