प्रयागराज के चकिया में एक मामूली गुंडे से अपना सफर शुरू करने वाला अतीक अहमद जल्द ही जुर्म की दुनिया में बड़ा नाम बन गया था. उसके ऊपर 100 से भी ज्यादा केस दर्ज थे. जुर्म से अतीक ने राजनीति की दुनिया में भी कदम रखा. कहते हैं कि उसे कांग्रेस के एक बड़े नेता का संरक्षण भी प्राप्त था.