प्रयागराज कुंभ मेले में एक बड़ी दुर्घटना हुई है. कुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि चेंजिंग रूम के गेट पर भीड़ टकराने से भगदड़ मच गई. गेट गिरने से कई लोग घायल हो गए. प्रशासन ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है. प्रशासन ने अखाड़ों से बातचीत की है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है. आज तक की टीम मौके पर मौजूद है और लगातार अपडेट दे रही है.