प्रयागराज में उमेश पाल समेत 2 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के असली शूटर्स तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच सकी है लेकिन हत्याकांड के बाद से रोज़ प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन चालू है. कल जफर नाम के अतीक के गुर्गे की इमारत गिराई गई थी. आज सफदर नाम के बंदूक दुकानदार का मकान गिरा दिया गया.