दिनदहाड़े प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के मामले में बाहुबली अतीक अहमद का नाम सामने आने पर अब उसे डर है. ऐसा इसलिए क्योंकि बाहुबलियों में खौफ पैदा हो गया है. ऐसा माना जा रहा है योगी के सत्ता संभालने के बाद बाहुबलियों में डर का माहौल है. शायद यही वजह है कि प्रदेश के माफिया या तो जेल में हैं या जो प्रदेश के बाहर हैं वो यूपी आने में डर रहे हैं.