यूपी पुलिस को अतीक अहमद के दफ्तर और ठिकानों की तलाशी में कई हथियार, लाखों कैश और दस्तावेज मिले. साथ ही ऑपरेशन में अतीक के ठिकाने से एक साउंड प्रूफ कमरे का पता चला है. माना जा रहा है कि अतीक के खास लोग यहां महफिल जमाया करते थे.