उमेश पाल मर्डर केस को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से दनादन एनकाउंटर किए गए हैं. इसके अलावा इस केस में एक अहम गिरफ्तारी भी हुई है. ये गिरफ्तारी है कय्यूम की, जिसपर शूटर्स को पनाह देने का आरोप लगा है.