पूरे भारत में इस समय महाकुंभ 2025 की धूम है. सबसे बड़ा स्नान मौनी अमावस्या का माना जाता है. इस पूरे महाकुंभ में अबतक कुछ चीजें जरूर सुर्खियां बनीं, जिसमें आईआईटी बाबा, हर्षारिचार्या, माला बेचती मोनालीसा आदि शामिल हैं. सभी 13 अखाड़ों के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने आजतक से खास बातचीत की.