धर्म को लेकर सत्ता पर सवालों की एक सियासत उत्तर प्रदेश में और शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने चैत्र नवरात्रि के मौके पर शक्ति पीठों में दुर्गापाठ और रामायण पाठ का निर्देश जारी किया है. इसे लेकर भी अब आपत्ति की जा रही है. समाजवादी पार्टी ने धर्म के बाजारीकरण का आरोप लगाया है.
The politics of religion started in Uttar Pradesh. The Culture Department of the UP Government has issued instructions for Durgapath and Ramayana recitation on the occasion of Chaitra Navratri. SP has raised objections about this.