दिल्ली में आज से भाजपा राज या यूं कहिए कि रेखा राज आगाज हो गया. रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ले ली. आज उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए एनडीए का पूरा कुनबा दिल्ली में था. पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और तमाम भाजपा नेता मौजूद थे. जब दिल्ली में 'राम को लाने' वालों का जुटान था, तब राहुल गांधी भी रामभक्त के दरबार में हाजिरी लगा रहे थे. जी हां, जब दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा था, तब राहुल गांधी दिल्ली से करीब 600 किलोमीटर दूर हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगा रहे थे.