रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी ने मायावती पर किया कटाक्ष. एक युवा छात्र द्वारा बसपा सुप्रीमो की तारीफ करने पर राहुल ने पूछा - बहनजी आजकल चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं? कांग्रेस नेता ने कहा कि वे चाहते थे मायावती बीजेपी के खिलाफ उनके साथ लड़ें. राहुल ने जताया दुख कि मायावती ने साथ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अगर तीनों पार्टियां एकजुट होतीं तो बीजेपी कभी नहीं जीतती. राहुल के बयान से विपक्षी एकता पर सवाल उठे.