रामचतिरमानस को लेकर माजवादी पार्टी नेता की ओर से जो बयान आया उसके बाद से हंगामा मचा है. बीजेपी इस पर अखिलेश यादव पर तंज कस रही है. अखिलेश और सपा पर हमलावर है. सवाल ये भी उठाए जा रहे हैं कि क्या सपा हिंदू विरोधी है. तमाम सवालों के बीच वाराणसी पहुंचे अखिलेश ने इन पर जवाब दिया.