राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर तंज कसा है. जयंत चौधरी ने कहा कि उनको उम्मीद है कांग्रेस नेता यहां आकर आगरा और मथुरा के लोगों को 'शराबी' नहीं कहेंगे. इसके पीछे उनका इशारा राहुल गांधी के अमेठी यात्रा के दौरान दिए गए उस भाषण की तरफ था जिसमें वाराणसी के युवाओं के लिए 'शराबी' शब्द का इस्तेमाल किया गया था.