यूपी के इटावा स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तैनात रहे डॉक्टर समीर सर्राफ को जेल भेज जा चुका है. समीर सर्राफ पर हार्ट पेशेंट को घटिया क्वालिटी का पेसमेकर लगाने का आरोप है. खराब क्वालिटी के पेसमेकर के चलते दर्जनों पेशेंट की मौत हो गई. मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं.