संभल जिले की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुए तनाव के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल उठाया कि पहले ही सर्वे पूरा हो चुका था, फिर दोबारा सुबह-सुबह क्यों कराया गया. उनका आरोप है कि दूसरे पक्ष की कोई सुनवाई नहीं की गई और यह सब चुनाव के मद्देनजर किया गया है ताकि सरकार से कोई सवाल न पूछ सके.