समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मीडिया सेल वर्कर की गिरफ्तारी का विरोध किया. उन्होंने लखनऊ पुलिस मुख्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान अखिलेश ने पुलिस मुख्यालय में चाय पीने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हम यहां की चाय नहीं पिएंगे. देखें ये वीडियो.
Samajwadi Party workers protested against the arrest of the party's media cell worker outside the Lucknow Police Headquarters. SP chief Akhilesh Yadav also reached the police headquarters. Akhilesh refused to drink tea at the police headquarters. Watch this video for more.