संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान उत्पन्न हिंसा के आरोप में पुलिस ने 24 नवंबर को आरोपियों की फोटो जारी की है. दो दिन पूर्व जेल भेजे गए 21 दंगाइयों की तस्वीरें जिला प्रशासन द्वारा साझा की गई हैं. इस घटना को लेकर बीजेपी और सपा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. माता प्रसाद पांडेय का कहना है कि ये लोग पोस्टर लॉन्च कर कुछ भी करने की स्थिति में हैं.