उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. सपा ने महाकुंभ में हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने 8 वर्षों में यूपी को बर्बाद कर दिया है. सपा विधायकों ने सरकार को जनविरोधी और किसान विरोधी बताया. विपक्ष ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और लूट के मुद्दे उठाए. राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार की नीतियों का विरोध करने की योजना बनाई गई.