संभल में सैयद सलार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले पर इस बार प्रतिबंध लगा दिया गया है. मसूद गाजी, जो महमूद गजनवी का सेनापति और कथित भांजा था, एक विदेशी आक्रांता था. प्रशासन ने मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मेले की अनुमति नहीं दी. शहबाजपुर सूरा, नकला गांव में जहाँ मेला लगता था, वहाँ अब केवल खेती और सुरक्षा बल दिखाई दे रहे हैं.