होली से पहले संभल में सुरक्षा जबरदस्त है. एक दिन पहले ही वहां रंग एकादशी की चौपाई का जुलूस निकला. संभल हिंसा के घटनास्थल से 100 मीटर दूर और विवादित स्थल जामा मस्जिद से महज 15 मीटर की दूरी से होकर एकादशी की चौपाई निकली. सीओ अनुज चौधरी और एसडीएम वंदना मिश्रा ने भी जुलूस में खाटू श्याम जी की झांकी पर पूजा-अर्चना की और आरती के साथ की एकादशी की चौपाई के जुलूस की शुरुआत हुई.